SEO का मास्टर बनें 11+ तरीके : Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

हर नए ब्लॉगर को Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe इसकी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक Seo Friendly Article लिख सकते हो. इस पोस्ट में हम सारे जानकारियां जानेंगे कि Seo Friendly Article Kaise Likhe साथ में 11+ से ज्यादा तरीक़े जानेंगे जो गूगल में फास्ट पेज पर रैंक करने में मदद करेगा.

seo क्या है?

अगर आप Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते हैं तो आपको पहले एसईओ को समझना होगा. seo क्या है? क्यों जरुरी है? शायद आप जानते होंगे कि Seo का मतलब Search Engine Optimization कहते हैं.

जो एक Digital marketing Techniques है जिसमे ब्लॉग वेबसाइड कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जाता है.

ताकि वो सर्च इंजन रिज़ल्ट पेज (SERPs) में अधिक विसिबिलिटी या रैंकिंग प्राप्त कर सकें. इसका मुख्य उद्देश है, Organic बिना पैसे के ट्रेफिक बड़ना और वेबसाइट को रेलेवेंट रीडर्स तक पहुंचाना.

Seo क्यों जरुरी है? Seo Optimize किया गया कंटेंट यूजर के लिए रेलेवेंट और वेलुआबल होता है जिससे यूजर को पड़ने में रुचि बड़ती है इससे वेबसाइट की Credibility Users Engagement बड़ती है. सही तरीके से इंप्लीमेंट किया गया Seo लंबे समय तक ट्रेफिक प्राप्त होते हैं.

Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe

अगर आप किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो आपको User Friendly और Seo Friendly नियमों को ध्यान में रखकर लिखें. नीचे दिए गए नियमों को फॉलो करके लिखे गए Article को User Friendly और Seo Friendly Blog Post कहते हैं.

Topic चुने.

ब्लॉग पोस्ट के लिए आर्टिकल लिखना चाहते हो तो आपको पहले टॉपिक चयन करना होगा जी हां क्योंकि अगर आप किसी प्रोटिकुलर टॉपिक पर ब्लॉग बनाते हो तो आपको आर्टिकल लिखने में आसानी होगी लोग आपके आर्टिकल को पसंद करेंगे.

Keyword Research करें.

किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है क्युकी पोस्ट को पहले पेज पर रेंक करना चाहते हो तो आपको आर्टिकल के लिए Keyword Research करना आना चाहिए.

अब सवाल है कि कीवर्ड रिसर्च क्या है मैं आपको बता दूं जो आप गूगल में Query सर्च करते हैं वही Keyword होता है जैसे – Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe यही आपका कीवर्ड है. ध्यान दें कि आपको Long-Tail कीवर्ड का ही इस्तेमाल करें ताकि आपके ब्लॉग जल्दी से जल्दी रैंक हो सकें. तीन या तीन से अधिक शब्दों वाला कीवर्ड Choose करना.

अब Keyword Research कैसे करें? इसके लिए गूगल Suggestd के मदद ले सकते हैं. या आप कीवर्ड रिसर्च के लिए फ्री या पेड कीवर्ड टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हो रिसर्च करने से लो कंपिटीटर कीवर्ड सिलेक्ट करने मै मदद होगी और उस पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो जिसे आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग में आसानी होगी और मालूम होगा कि लोगों को क्या चाहिए लोग क्या सर्च कर रहा है.

User Intent को समझे.

जब कोई User सर्च Query को एंटर करता है तो उसका असली उद्देश क्या है और वो क्या प्राप्त करना चाहता है यूजर इंटेंट को समझना Seo और कंटेंट क्रिएशन मै बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी आगर आप समझ गए कि यूजर किस प्रकार के इनफॉर्मेटिजन या सलूशन को ढूंढ़ रहे है, तो आप  कंटेंट को उनके जरूरतों के अनुसार ऑप्टिमेज कर सकते हैं. यूजर इंटेंट चार प्रकार के होते हैं.

  • Information Intent
  • Navigation Intent
  • Transactional Intent
  • Commercial Intent

Title and Description में फॉक्स कीवर्ड का इस्तेमाल करें.

Blog पोस्ट लिखने से पहले टाइटल को एक्टेक्टिव बनाए और फॉक्स कीवर्ड का इस्तेमाल करे. Description में फोकस कीवर्ड का उपयोग करें और लिखे की इस पोस्ट में किस प्रकार के सामग्री मिलेंगे. क्योंकि कोई भी यूजर किसी ब्लॉग पोस्ट को एंटर करने से पहे टाइटल और डिस्क्रिप्शन पड़ता है जिसे यूजर को टाइटल और Description पड़ने से उसे पता चलता है कि ब्लॉग पोस्ट में किस प्रकार के सामग्री मिलेंगे.

Permalink optimize करें.

Permalink ब्लॉग पोस्ट का URL होता है परमालिंक साइट को रैंकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्युकी परमालिंक को समझना और शेयर करना आसान होता है परमालिंक में फोकस कीवर्ड का इस्तेमाल करें.

Introduction में फोकस कीवर्ड का उपयोग करें.

जब आप Introduction या Paragraph लिखते समय आपको पहले पैराग्राफ में फोकस कीवर्ड का उपयोग करना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक कर सकें. साथ ही ध्यान में रखे की फोकस कीवर्ड का Naturally तरीके से Place करना है Sentence और Meaning बदलना नहीं चाहिए.

Heading और Sub-Heading Use करें.

किसी भी Article में Heading और Sub-Heading इस्तेमाल करें Heading 6 प्रकार के होते हैं H1,H2,H3,H4,H5 और H6 तक होते हैं. H1 Heading केवल एक बार यूज करना है बाकी Heading और Sub-Heading आप अपने अनुसार उपयोग करना चाहिए.

Internal Link और External Link Add करें.

आगर आप अपने Content में किसी Relevant Webpage का Hyperlink लगा देते हैं तो उसी लिंक को Internal Link कहते हैं. लेकिन आप Internal Link तभी लगाए जब यह उचित हो इससे यूजर्स को अधिक Pages पर प्रोत्साहित करके साइड पर Organic Traffic लाने में सहायता करते हैं.

अगर आप अपने Content में किसी अन्य Website के Relevant Webpage का Hyperlink लगा देते हैं तो उसी लिंक को External Link कहते हैं वे आपकी साइट को भरोसेमंद बनाने में मदद करता है और Domain Authority को बड़ा सकते हैं.

Blog Post की लंबाई

Blog पोस्ट की लंबाई आपके ब्लॉग के टॉपिक और रीडर के लक्ष्य पर निर्भर करता है आमतौर पर 1000 से 2000 शब्दों के बीच की लिखना ब्लॉग पोस्ट को अच्छी मानी जाती है लेकिन कुछ ब्लॉग पोस्ट को इससे छोटा या लंबा भी लिखा जा सकता है अगर आपके ब्लॉग के टॉपिक Case Study पर है तो आपको इससे अधिक शब्दों में लिखना होगा.

Image में Alt Tag का Use करें.

अगर आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहें हैं तो आपको उसी टॉपिक के अनुसर आर्टिकल में Feature Image जरूर लगाएं और इमेज के अंदर Alt Tag का उपयोग करें गूगल को Alt Tag से समझ में आता है की यह इमेज किसके बारे में जानकारी दी जा रही है और उसी के अनुसर इंडेक्स करते हैं.

FAQ का उपयोग करें.

किसी भी टॉपिक से रिलेटेड FAQ गूगल में सर्च किया जाता है यानी कि अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न होते हैं इसे FAQ Schema Blog Post में डालकर सभी प्रश्न का उत्तर दिया जा सकता है इससे आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में मदद करता है.

LSI Keywords का यूज करें

सबसे पहले जाने की LSI Keywords क्या होता है Latent Semantic Indexing Keywords है आपने कंटेंट के Main Keyword के Related जितने भी कीवर्ड हो उसे ही LSI Keywords कहते हैं. इसे आप आर्टिकल के बीच बीच में पैराग्राफ के लाइन में या हेडिंग में इसे यूज कर सकते हैं इससे आपके आर्टिकल Seo Friendly और User Friendly Article बनेंगे.

Grammar And Plagiarism Check करें

अक्सर हर कोई ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद तुरंत पुलिस कर देता है Grammar और Plagiarism Check नहीं करता है जिससे ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं होता है ब्लॉग पोस्ट को लिखने के बाद उसे दो बार Grammar Check जरूर करें और Plagiarism Check करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें बिल्कुल फ्री में. Duplichecker

Seo Friendly Blog Post Likhne का फ़ायदा.

Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe आज – कल Competition के दौर में बहुत जरूरी है यह सिर्फ Search Engines के लिए नहीं बल्कि आपके रीडर्स के लिए बेनिफिशियल है. इससे आपके वेबसाइट पर Organic Traffic बढ़ता है और आपका Content सर्च रिजल्ट्स में टॉप पोजिशन पर होता है लोग आपकी ब्लॉग को एक भरोसेमंद साइट के रूप में देखता है.

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने बताया है कि Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe मुझे उम्मीद है कि आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा और अगर आप ब्लॉग रिलेटेड या अर्निंग रिलेटेड कुछ जानकारियां पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हमारे ब्लॉग besttarika.com पर आने के लिए धन्यवाद.

SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization कहते हैं.

Seo Friendly Article क्या है?

Seo Friendly Article वो होता है जो सर्च इंजन और रीडर्स के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया जाता हैं ध्यानपूर्वक Heading और Sub-heading से लिखा जाता है और High Quality Content उपलब्ध करते हैं इसमें Internal और External लिंक होते हैं ताकि वह आर्टिकल पहले पेज पर रैंक करें और Organic Traffic बढ़ाए.

SEO Friendly Article कैसे काम करते हैं?

एक Seo Friendly Article को Search Engine के लिए Optimization किया जाता है जिसे Google को बेहतर ढंग से समझने में मदद हो सके की किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा गया है.

Share This

Leave a Comment