7 तरीकें : Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram एक एंटरटेनमेंट प्लेटफ्रॉम नही बल्कि क्रिएटर के लिए एक पैसे कमाने का जरिया भी है जो इंस्टाग्राम से महीने के लाखो रुपए पैसा कमा रहे हैं क्या आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं बिल्कुल सही जगह पर आए है इस आर्टिकल को पूरा पड़े और जाने Instagram Se Paise Kaise Kamaye और किन चीजों को फॉलो करना पड़ सकता है.

Instagram से कमाई शुरू करने के लिए किन किन चीजों को फॉलो करनी होती है.

अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे. सबसे पहले एक ऐसा विषय चुनें जो आपके Interest और knowledge से मेल खाता हो, जिससे आप अच्छे से कंटेंट बना सकें. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में बदलें.

आपने Profile Logo और Bio को Extractive बनाए ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर बड़े. आपने Reels पर Hashtag का Use करें और Meta AI का भी इस्तेमाल करें Meta AI से आप कंटेंट का आइडिया प्राप्त कर सकते हैं. और रेगुलर High Quality Reels और Story Publish करें.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम के जरिए से पैसे कमाई करना बहुत ही आसान है आज हम कुछ सरल और भरोसेमंद तरीके शेयर करेंगे, जिनका पालन करके कोई भी व्यक्ति हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकता है. इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसे कमाना बेहद आसान और सरल हो गया है.

Affiliate Marketing से पैसा कमाई करें

Instagram से पैसा कमाना सबसे जल्दी और ज्यादा कमाई Affiliate Marketing से होती है इंटरनेट पर या लोगो को कहे सुना होगा इंस्टाग्राम पर एफिलिएट से पैसे कमाई करते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना सबसे आसान तरीका है. इसके लिए आपको एफिलिएट E Commerce Website पर Affiliate Program Account बनाने होंगे. जैसे Amazon, Flipkart आदि फिर अपने कंटेंट की Catagory से जुडे Product को इंस्टाग्राम BIO में शेयर करना है अगर कोई आपके लिंक से कोई भी Product को खरीदता है तो आपको उस Product का Comission मिलता है.

Sponsored करके पैसा कमाई करें

Instagram पर Sponsored से पैसे कमाना है तो आपको अधिक फॉलोअर चाही इंस्टाग्राम पर लोग Sponsored करके महीने लाखो रुपिया कमा रहे है अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है तो आपको अधिक से अधिक फॉलोअर होना चाहिए जिससे Bran आपको खुद Sponsored करेगा और आप पैसे कमाई कर सकते हैं

Collaboration करके पैसा कमाई करें

Instagram पर Collaboration के जरिए आप आपने कंटेंट के अनुसार कंटेंट क्रिएटर्स या ब्रांड्स के साथ काम कर सकते हैं. अपनी ऑडियंस को एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज से रिव्यू कराते हैं और इसके बदले में आपको पैसे मिलता है.

Instagram Account Sell करके पैसे कमाई करें

यदि आपने एक इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छी तरह से ग्रो या Followers कर लिया है तो आप इंस्टाग्राम को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. ऐसे कई लोग पैसे कमा रहे हैं ऐसे बहुत लोग या ब्रांड पहले से ही बड़े फॉलोअर्स वाले इंसाग्राम अकाउंट्स खरीदते है ताकि वे तुरंत Monetization करके पैसे कमा सकें.

Refer & Earn करके पैसे कमाई करें

कई सारे Apps और Brand इंस्टाग्राम के जरिए Refer & Earn प्रोग्राम्स ऑफर करते हैं आपने Niche के अनुसार ऐसे प्रोग्राम्स के लिंक को आपने इंस्टाग्राम के Bio में शेयर कर सकते है जब भी कोई यूजर आपके लिंक से साइन अप करता है या खरीदारी करता है तो आपको कमीशन या रिवॉर्ड मिलता है.

एक अच्छे Refer & Earn प्रोग्राम्स को चयन करें और अपने इंस्टाग्राम के Bio में लिंक शेयर करें और अपने फॉलोअर को रेफर लिंक का उपयोग करने के फायदे बताए.

Instagram Reels Monetization करके पैसे कमाई करें

इंस्टाग्राम ने अब क्रिएटर्स के लिए Reels Monetizetion का सुविधा देता है और क्रिएटर्स को आपने कंटेंट पर दिखाए गई Advertisements से कमाई भी कर सकते हैं यदि आपके रील्स पर अधिक ट्रैफिक या व्यूज आते है तो आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं.

Online Course Sell करके पैसे कमाई करें

अगर आप किसी कोर्स या विषय के एक्सपर्ट हैं तो आप आपने नॉलेज को ऑनलाइन कोर्स के रूप में बेच सकते हैं. भारत में लाखों लोग इंस्टाग्राम के जरिए कोर्स को प्रमोट करते है और खूब सारे पैसे कमा रहे हैं आप भी आपने कोर्स को इंस्टाग्राम से प्रमोट कर सकते हैं और लोगों को आपने वेबसाइट या सॉपिंग साइट पर भेज सकते हैं.

Conclusion

आज हमने सीखा की Instagram Se Paise Kaise Kamaye उम्मीद है कि आपको ये ब्लॉग पोस्ट मददगार साबित हुई होगी. आप अर्निंग रिलेटेड कुछ जानकारियां पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. और हमारे ब्लॉग besttarika.com पर आने के लिए धन्यवाद.

FAQ अक्सर पूछा गया सवाल

इंस्टाग्राम से कमाई शुरू करने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स की जरूरत होती है

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स की संख्या का कोई सीमा नहीं है हालांकि, 10,000 से अधिक फॉलोअर्स होने पर स्पॉन्सरशिप मिलने की संभावना बढ़ जाती है. बस आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छी एंगेजमेंट होनी चाहिए.

इंस्टाग्राम मोनेटाइज कब होता है?

इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन के लिए आपके पास कम से कम 10,000 फॉलोअर्स और पिछले 30 दिन में 100 ओरिजिनल कॉन्टेक्ट पब्लिश होनी चहिए साथ ही आपको मोनेटाइजेशन नियम का पालन करना होगा.

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता हैं?

Instagram पर स्पॉन्सरशिप, या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं स्पॉन्सरशिप, या एफिलिएट प्रोग्राम के शर्तो पर पैसा मिलता है आमतौर पर कुछ डील्स के शर्तो के हिसाब से एडवांस पेमेंट मिलता है जबकि कंटेंट डिलीवर करने के बाद पेमेंट मिलता है.

Share This

Leave a Comment