आसान तरीका Threads Se Paise Kaise Kamaye?

आजकल Social Media का जमाना है, जहां हर कोई इसे मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के जरिये के रूप में भी उपयोग कर रहा है. सोशल मीडिया के नए प्लेटफार्म Threads को Meta द्वारा लॉन्च किया गया है, और इसे अब तक 10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है. लेकिन मेरा सवाल है की Threads Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी Threads का उपयोग कर रहे हैं और इसके माध्यम से पैसे कमाने का सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Threads से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

Threads क्या है?

Threads एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे Meta कंपनी ने लॉन्च किया है और यह इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेटेड है. यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सीधे Threads पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने फॉलोवर्स और दोस्तों को आसानी से जोड़ सकते हैं. इसे ट्विटर का कंपीटीटर माना जा सकता है क्योंकि इसमें ट्विटर से भी अधिक फीचर्स उपलब्ध हैं. Threads पर यूजर्स को छोटे-छोटे टेक्स्ट, इमेज और वीडियो शेयर करने की सुविधा देता है. Threads पर पोस्ट की गई टेक्स्ट पोस्ट्स सीमित कैरेक्टर्स में होती हैं.

Threads पर Account कैसे बनाएँ?

Threads पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने होंगे क्योंकि थ्रेड्स Apps इंस्टाग्राम से कनेक्ट है मेने ऊपर बता है इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनो एक दूसरे से कनेक्ट है इसीलिए अगर आपके पास पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट है तो आप उसी id से थ्रेड्स पर अकाउंट बना सकते है तो जानते है Threads पर Account कैसे बनाएँ?

Threads पर अकाउंट बनाने के दो तरीके

Instagram प्रोफाइल से Threads अकाउंट बनाना.

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं और दाईं ओर ऊपर तीन लाइन वाले मेन्यू (थ्री-लाइन मेन्यू) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, दूसरे लाइन पर Threads का Icon दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • आप Automatic गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर Redirects हो जाएंगे. वहा से थ्रेड्स ऐप को इंस्टॉल कर लें.
  • यदि आपने पहले से Threads ऐप को इंस्टॉल कर रखा है, तो सीधे ऐप पर पहुंच जाएंगे.
  • अब आपको Threads Account बनाने के लिए आपको आपने जिस Instgram Account से Threads Account बनने वाले हैं उस इंस्टाग्राम अकाउंट को चुनें.
  • इसके बाद आप चाहें तो अपनी Bio और link ऐड कर सकते हैं, या Instagram से Import भी कर सकते हैं.
  • इसी तरह आप कुछ स्टेप को फॉलो करते ही आपका Threads Account बन जाएगा.

Instagram I’d के जरिए Threads पर login करना.

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आपने मोबाइल पर Threads ऐप को Install करें
  • ऐप ओपन करें और अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • इससे आपका Threads Account काफी आसानी से बन जाएगा Instagram I’d के जरिए Threads Account बनना काफी आसान तरीका है.

Instagram Followers को Threads पर जोड़ने का तरीका.

Instagram पर अपने Followers को Threads पर जोड़ना काफी आसान है.

  • सबसे पहले Threads ऐप में अपने प्रोफाइल पर जाए.
  • ऊपर दाईं ओर मेन्यू (दो लाइन) पर क्लिक करें.
  • और Follow and Invite Friends ऑप्शन को चुनें.
  • यहा से आप अपने दोस्तों को फॉलो कर सकते हैं, जिससे वे भी आपको फॉलो करेंगे.

इसके अलावा है कि अपने Threads प्रोफाइल का लिंक Instagram स्टोरी में डालें और Followers को वहा से जोड़ने के लिए इनवाइट करें. इस तरह, आपके Threads अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं.

Threads Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी

Threads एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो Meta के द्वारा लॉन्च किया है यह इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेटेड है. जहा Threads के यूजर के लिए Short-form Content शेयर करके पैसे कमाने का मोका है हालांकि, अभी इसमें Direct Monetization करने का Features नही है लेकिन कई तरीके हैं जिनसे आप Threads का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं. आइए जानते है किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं.

Threads se paise kaise Kamaye in hindi

Sponsored Posts और Brand Collaborations

Sponsored Posts क्या हैं?

Sponsored Posts वह Content है जिसे आप किसी ब्रांड के लिए प्रमोट करते हैं और इसके बदले आपको पैसे मिलता है. यह तरीका तब सफल होता है जब आपके पास अधिक Audience हो.

Brand Collaborations के लिए Relevant Audience कैसे तैयार करें?

Brand Collaborations के लिए Relevant Audience को तैयार करने के लिए आप को Regular और Niche-specific Content पोस्ट करना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आप Tech या Fashion से संबंधित Content शेयर करते हैं, तो उसी से जुड़ी ऑडियंस को टारगेट करें.

Affiliate Marketing

Threads से Affiliate Marketing कर सकते हैं और काफी लोग थ्रेड्स पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छा खासा पैसा बना रहा है. आप भी Threads से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए एक अच्छा भुगतान करने वाले Affiliate Program जैसे Amazon या Flipkart पर Account बनाए.

उसके बाद अपनी Niche और Audience की जरूरतों के हिसाब से Products चुनें Affiliate Products को Promote करने के लिए Helpful stories लिखें Affiliate Links को Threads के Text या Bio में डालें ताकि Audience आसानी से लिंक पर क्लिक कर सके.

Digital Products और Services

Digital Products क्या हैं?

Digital Products वे Products होते हैं जिन्हें आप internet के माध्यम से बनाते और बेचते हैं इनमें शामिल हैं.

  • Canva Templates
  • Ebook
  • Online Courses
  • Stock Photos और Graphics

Threads पर Digital Products Promote कैसे करें?

Threads पर Promote करना आसान है क्योंकि यह प्लेटफ़ॉर्म Followers से सीधे जुड़ने का अवसर देता है. आप अपने Products से जुड़े सवाल पूछें, छोटे-छोटे टिप्स शेयर करें और अपने ऑडियंस से जुड़ें.

उदाहरण के लिए, अगर आप Canva Templates बेचते हैं, तो Threads पर इसका डेमो दिखा सकते हैं.

और अपने Threads में call to action का इस्तेमाल करें जैसे, अधिक जानकारी के लिए बायो में लिंक चेक करें. या आज ही अपना Template डाउनलोड करें.

Services क्या होता हैं?

Threads पर आप अलग अलग Services को भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे:

  • Freelancing Services
  • Social Media Management
  • SEO Services

Threads पर Services Promote कैसे करें?

अपनी Services के बारे में और इसके लाभ बताएं. उदाहरण: अगर आप SEO Services Promote करते हैं, तो छोटे-छोटे SEO टिप्स Threads पर पोस्ट करें.

Monetization के Tips

पैसे कमाने के लिए आप अपने Threads के Bio में वह लिंक लगाएं जो आपके Digital Products या Services के पेज पर ले जाए.

Threads पर Post कैसे Boost करें?

Threads पर पोस्ट Boost करने के लिए आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

  • आप Trending Topics पर पोस्ट करें ऐसे Topic को चुनें जो आपकी Users को पसंद आए.
  • पोस्ट को Boost करने के लिए Helpful Content बनाए.
  • Threads पर Relevant और Trending Hashtags का उपयोग करें.
  • अपनी पोस्ट पर Audiences के Comment का जवाब दें और बातचीत करें.
  • अपनी Threads पोस्ट को Instagram या अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें.

याद रखे आप ईमानदारी से और Organic तरीके से ग्रोथ पर ध्यान देना.

निष्कर्ष

आज आपने जाना की Threads Se Paise Kaise Kamaye और किस तरह Threads पर अकाउंट बनाए. तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? आज ही Threads पर अपनी यात्रा शुरू करें और ऊपर बताए हुए तरीको से पैसे कमाई करें. सफलता के लिए जरूरी है कि आप Consistent रहें, और अपनी Audience की जरूरतों को समझें.

FAQ

क्या मैं Threads App से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां Threads App से पैसे कमाना संभव है, लेकिन यह सीधे तौर पर Monetization का सुविधा नहीं है लेकिन आप इसे एक Marketing Tools के रूप में उपयोग कर सकते हैं. Sponsored Posts और Brand Collaborations, Affiliate Marketing, और अपनी Digital Product या Service को प्रमोट करके या बेच कर आप पैसे कमा सकते हैं.

Threads और Instagram में क्या अंतर है?

Threads और Instagram दोनों Meta के प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन इनका फोकस अलग है। Instagram एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जबकि Threads पर Text फॉर्मेट में बातचीत के लिए डिज़ाइन किया गया है. Threads को Twitter (अब X) का Competitors माना जाता है, जहां आप शॉर्ट वीडियो और Text फॉर्मेट में पोस्ट शेयर कर सकते हैं.

Share This

Leave a Comment